मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी से घोटाले के संबंध में हुई पूछताछ

Wednesday, Jun 06, 2018 - 10:18 AM (IST)

पुत्रजयः मलेशिया के अपदस्थ प्रधानमंत्री नजीब रजाक की पत्नी से देश की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने एक बड़े वित्तीय घोटाले के संबंध में तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। पुलिस ने पिछले महीने 1 एमडीबी घोटाले के सिलसिले में नजीब और उनके परिवार के दो परिसरों पर छापेमारी की थी और वहां से नकदी भरे बैग , आभूषण तथा सैकड़ों डिजाइनर हैंडबैग बरामद किए थे।  इसके बाद नजीब की 66 वर्षीय पत्नी रोसमाह मंसूर सुॢखयों में आ गई थीं।  

रोसमाह के पूछताछ एजेंसी मुख्यालय छोडऩे के बाद उनके वकीलों ने कहा कि जांचकर्ताओं ने तीन घंटे से अधिक समय तक की गई पूछताछ में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।उन्होंने कहा कि रोसमाह ने जांच में काफी सहयोग दिया।      

Isha

Advertising