अब अमरीका में रह पाएगी घृणा अपराध का शिकार हुए भारतीय की विधवा

Thursday, Sep 14, 2017 - 01:43 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका में घृणा अपराध के एक मामले में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की मौत के बाद अमरीका में रहने का अधिकार(रेजीडेंसी स्टेटस)खो चुकी उनकी पत्नी को एक प्रभावशाली सांसद की मदद की बदौलत अब देश में रहने का अधिकार मिल गया है। उन्हें कांग्रेस के सदस्य केविन योडर की मदद से अमरीका में रहने के लिए अस्थायी कार्य वीजा मिल गया है।

मीडिया ने योडर के हवाले से बताया भारतीय महिला सुनयना दुमाला के 32 वर्षीय पति श्रीनिवास कुचिभोतला की फरवरी में कंसास के एक बार में हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद उन्होंने यहां रहने का अधिकार खो दिया था क्योंकि अमरीका में रहने की उन्हें मिली अनुमति का आधार कुचिभोतला के साथ विवाह ही था। योडर ने ट्विटर पर कहा,‘‘हम सुनयना के साथ ऐसा होने नहीं देंगे।’’सुनयना दुमाला को उनका रेजिडेंसी स्टेटस फिर से मिल गया है।जीपीएस निर्माता एक कंपनी में एविएशन सिस्ट्म्स इंजीनियर और प्रोग्राम्स मैनेजर कुचिभोतला अमरीका में अस्थायी गैर प्रवासी एच1बी वीजा पर रह रहे थे। यह वीजा उच्च कुशल कर्मियों को ही दिया जाता है।

योडर ने मीडिया को बताया, ‘‘जब सुनयना ने अपना रेजिडेंट स्टेटस खो दिया था, तो वास्तव में यह मेरे लिए एक घोर अपमान जैसा था।’’बाद में उन्होंने अस्थायी कार्य वीजा हासिल करने में उनकी मदद की।‘द न्यूयार्क टाइम्स’ ने योडर के हवाले से कहा, ‘‘सुनयना शुरूआत में जो त्रासदी झेली, उसके बाद यह वास्तव में एक बड़ी त्रासदी होती कि वह अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत जाएं और बाद में उन्हें अमरीका आने से रोक दिया जाए।’’

योडर ने कहा,‘‘ग्रीनकार्ड के ‘अनुचित रूप से लंबित पड़े मामलों’ के कारण ऐसी आशंका थी कि सुनयना को उनकी वीजा स्थिति के कारण भारत में अपने घर लौटना पड़ सकता है।’’योडर ने कहा,‘‘शुक्र है,हम फिलहाल के लिए यहां रहने में उनकी मदद करने में सफल रहे और हम स्थायी समाधान खोजने के लिए काम कर रहे हैं। यदि हमारे विधेयक को पहले ही कानून में बदला गया होता तो उन्हें स्थायी निवास का अधिकार मिल जाता और पति की मौत के बाद उन्हें निर्वासन का खतरा नहीं झेलना पड़ता।’’  

Advertising