अमेरिका में स्वास्थ्य एजेंसियों पर गिरी गाज, 10000 कर्मचारियों नौकरी खत्म होने के भेजे नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 07:16 PM (IST)

Washington: अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) में 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह फैसला स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर (RFK Jr.) द्वारा की गई एक बड़ी सुधार योजना का हिस्सा है। इस योजना का उद्देश्य विभाग की संरचना को बेहतर बनाना और सरकारी खर्च में कटौती करना है। स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने छंटनी के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि HHS एक बहुत बड़ी और गैर-जरूरी खर्च वाली संस्था बन गई थी जिससे अमेरिकी लोगों को अपेक्षित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा था।
उन्होंने कहा कि इस सुधार के जरिए कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने यह भी घोषणा की है कि HHS का पुनर्गठन किया जाएगा और "एडमिनिस्ट्रेशन फॉर ए हेल्दी अमेरिका" (स्वस्थ अमेरिका के लिए प्रशासन) नाम की एक नई एजेंसी बनाई जाएगी, जो स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से संचालित करेगी।
कैसे हो रही है छंटनी?
मंगलवार से HHS के कर्मचारियों को नौकरी खत्म होने के नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसके तहत कई कर्मचारियों को तुरंत प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है, और उनकी इमारतों में प्रवेश की अनुमति भी समाप्त कर दी गई है। इससे पहले भी 10,000 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से नौकरी छोड़ दी थी जिससे विभाग की कुल कर्मचारियों की संख्या 82,000 से घटकर 62,000 रह गई है। अब इस नई छंटनी के बाद यह संख्या और कम हो जाएगी।
इन एजेंसियों पर पड़ेगा असर
- फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) – 3,500 पद समाप्त होंगे
- सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) – 2,400 पद खत्म किए जाएंगे
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) – 1,200 कर्मचारियों की छंटनी होगी
- मेडिकेयर और मेडिकेड सेवा केंद्र (CMS) – 300 नौकरियां जाएंगी
छंटनी का विरोध
कई विशेषज्ञों और नेताओं ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है। सीनेटर पैटी मरे ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी से संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले से HHS का नाम "डिपार्टमेंट ऑफ डिजीज" (बीमारियों का विभाग) रखा जाना चाहिए, क्योंकि यह अमेरिका की स्वास्थ्य सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है।