ब्रिटेन में ट्रंप के दौरे को लेकर इस बात का डर !

Monday, Jun 12, 2017 - 04:30 PM (IST)

वॉशिंगटनः व्हाइट हाऊस ने एक बयान में कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा  मे के साथ हाल ही में हुई फोन पर बातचीत में ब्रिटेन की यात्रा को लेकर चर्चा नहीं की है। ट्रंप को ब्रिटेन की यात्रा करने का आमंत्रण मिला था लेकिन अभी तक इसके लिए कोई तारीख तय नहीं हुई है। ब्रिटेन में ट्रंप के दौरे को लेकर एेसा डर है कि उन्हें विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ सकता है। ब्रिटेन में हुए हमले के बाद लंदन मेयर सादिक खान की आलोचना करने से पहले से ही ट्रंप ब्रिटेन में बेहद ही अलोकप्रिय नेता हैं।

ब्रिटेन के एक समाचारपत्र समूह ने ट्रंप की यात्रा को लेकर शंका जाहिर की थी। समूह ने एेसी खबर प्रकाशित की है कि ट्रंप ने थेरेसा को हाल के सप्ताह में फोन पर बताया था कि वह ब्रिटेन के दौरे पर तब तक नहीं आना चाहते हैं जब तक कि ब्रिटेन की जनता उनके आने का समर्थन न करे। वहीं, व्हाइट हाउस का कहना है कि दौरे से संबंधित कुछ ही बातें हुई हैं क्योंकि ट्रंप की यात्रा समय-सीमा पहले से ही व्यस्त है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थेरेसा और ट्रंप ने शुक्रवार को हुई फोन पर बातचीत में इस बारे में कोई बात नहीं की है।

Advertising