भारतीय इंजीनियर की हत्या को लेकर व्हाइट हाउस ने मानी ये बात

Wednesday, Mar 01, 2017 - 03:34 PM (IST)

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने अमरीका के एक पूर्व नौसैन्य कर्मी द्वारा कंसास शहर में एक भारतीय इंजीनियर की हत्या किए जाने की निंदा करते हुए इस घटना को ‘नस्लवाद से प्रेरित’ बताया है। व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘जैसे कि और तथ्य प्रकाश में आ रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि कंसास में पिछले सप्ताह की गई गोलीबारी ‘नस्लवाद से प्रेरित घृणा’ की घटना है।

सैंडर्स ने दोहराया कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसकी और नस्लवाद से प्रेरित इस प्रकार के अन्य हमलों की कड़े शब्दों में ‘निंदा करते हैं. इन घटनाओं का इस देश में कोई स्थान नहीं है.’ पूर्व नौसैन्य कर्मी एडम पुरिन्टन ने गोलीबारी करके श्रीनिवास कुचिभोटला (32) की हत्या कर दी थी और एक अन्य भारतीय आलोक मदसानी (32) को घायल कर दिया था।  पुरिन्टन ने उन पर गोलीबारी करने से पहले उन्हें ‘आतंकवादी’ कहा था. उन्होंने कहा था, ‘मेरे देश से बाहर निकल जाओ। इस दौरान 24 वर्षीय अमरीकी इयान ग्रिलॉट भी बीच बचाव करने की कोशिश करते हुए घायल हो गया था। 

Advertising