इटली ने व्हाट्सएप पर लगाया 21.8 करोड़ का जुर्माना

Sunday, May 14, 2017 - 05:27 PM (IST)

लंदनः  इटली ने सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर 33 लाख डॉलर (करीब 21.18 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया है। यूजर्स का डाटा फेसबुक से साझा करने के कारण मैसेजिंग ऐप पर यह जुर्माना लगाया गया। एक्सप्रेसडॉटयूके की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय संघ की 28 डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने व्हाट्सएप से यूजर्स का डाटा साझा न करने को कहा है। डाटा साझा करने को लेकर यूजर्स की सहमति न लेने के कारण यह कदम उठाया गया है।

गौरतलब है कि फेसबुक ने 2014 में व्हाट्सएप को खरीद लिया था। उस समय कहा गया था कि व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा साझा नहीं करेगा। अगस्त 2016 में व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में अचानक बदलाव कर दिया। इस बदलाव के बाद फेसबुक को व्हाट्सएप यूजर्स की निजी जानकारियां इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई। व्हाट्सएप के इस कदम को लेकर भारत समेत कई देशों में काफी विरोध हुआ था।

Advertising