PHOTOS:पश्चिम वर्जिनिया में बाढ़ का कहर , 23 की मौत

Saturday, Jun 25, 2016 - 02:47 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के पश्चिम वर्जिनिया में तेज बारिश के बाद आई बाढ़ से 23 लोगों की मौत हो गई जबकि जलमग्न इलाकों में अनेक लोग फंसे हुए हैं । गवर्नर अर्ल रे टोंबलिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘नुकसान व्यापक और बहुत ज्यादा है । हमारा ध्यान खोज और बचाव पर है ।’’ टोंबलिन ने कहा, ‘‘मैंने प्रभावित इलाके का सर्वेक्षण खुद करने की योजना बनाई थी, लेकिन मैं एेसा नहीं कर सका क्योंकि राज्य के सारे विमान अभी बचावकर्मी इस्तेमाल कर रहे हैं ।’’ उन्होंने बाढ़ से मरने वालों की तादाद 14 बताई थी ।

बाद में राज्य के गृह सुरक्षा एवं आपात प्रबंधन कार्यालय की जेसिका टाइस ने बताया कि मृतकों की तादाद 23 हो गई है । गवर्नर ने बताया कि राज्य के कम से कम 6 काऊंटी में व्यापक ढांचागत नुकसान पहुंचा है । तकरीबन 66 हजार लोग बिजली के बिना रहने के लिए मजबूर हैं । नेशनल गार्ड के तकरीबन 200 सदस्य 8 काउंटी में बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए गए हैं। बाढ़ से क्षतिग्रस्त या तबाह हो गए घरों के लोगों के लिए 17 शरणस्थल खोले गए हैं । 

Advertising