दोनों कोरियाई देशों ने किए मिसाइल परीक्षण, तनाव बढ़ा

Thursday, Sep 16, 2021 - 10:55 AM (IST)

सियोल, 15 सितम्बर (प.स.): चिरप्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण किए जिससे तनाव बढ़ गया है। यह घटनाक्रम उत्तर कोरिया पर अपना परमाणु कार्यक्रम छोडऩे के लिए कूटनीतिक दबाव बनाने की कोशिशों के बीच हुआ।

दक्षिण कोरिया ने पानी के अंदर लक्ष्य को भेदने वाली अपनी पहली स्वदेश निर्मित 3,000 टन श्रेणी की मिसाइल पनडुब्बी से दागी। उधर, उत्तर कोरिया ने भी बुधवार को पूर्वी सागर में 2 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया। 


मिसाइलों को बुधवार दोपहर उत्तर कोरिया के मध्य अंतर्देशीय क्षेत्रों से दागा गया। इससे पहले उत्तर कोरिया ने सप्ताहांत में लंबी दूरी की नई क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था। लक्ष्य से टकराने से पहले मिसाइलों ने 1,500 किलोमीटर की उड़ान भरी। वहीं किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को ‘खत्म’ करने की चेतावनी दी।

Anu Malhotra

Advertising