पश्चिम एशिया शांति योजना के अधिकारी ग्रीनब्लैट देंगे इस्तीफा: ट्रंप

Friday, Sep 06, 2019 - 05:06 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत के लिए नियुक्त अमेरिकी प्रतिनिधि जेसन ग्रीनब्लैट अपने पद से इस्तीफा देंगे। ग्रीनब्लैट अमेरिका की पश्चिम एशिया शांति योजना का नेतृत्व कर रहे थे।

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘ मेरे प्रशासन में करीब तीन वर्ष काम करने के बाद जेसन ग्रीनब्लैट निजी क्षेत्र में काम करने के लिए अपना पद छोड़ेंगे।'' अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल और फिलीस्तीन के बीच शांति स्थापित करने की दिशा में बेहतर काम करने के लिए ग्रीनब्लैट की प्रशंसा भी की।

गौरतलब है कि व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार जेडर् कुश्नर ने 25 जून को बहरीन में एक सम्मेलन में ट्रंप प्रशासन की पश्चिम एशिया शांति योजना के आर्थिक पक्षों का उल्लेख किया था। ग्रीनब्लैट ने कहा कि ट्रंप प्रशासन इस माह इजरायल में चुनाव होने तक अपनी पश्चिम एशिया शांति योजना का उल्लेख नहीं करेगा।

 

Pardeep

Advertising