गाम्बिया में शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए मध्यस्थता का प्रयास

Sunday, Jan 08, 2017 - 01:08 PM (IST)

अकराः पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया में गत माह चुनाव में मिली हार को राष्ट्रपति याहया जम्मेह ने स्वीकार करने से इंकार कर दिया है।  स्थिति को देखते हुए विभिन्न पश्चिमी अफ्रीकी देशों के नेतागाम्बिया में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को सुनिश्चित करने के लिए मध्यस्थता का प्रयास कर रहे हैं।

लाइबेरिया के राष्ट्रपति इलेन जॉनसन सरलीफ ने इस बात की जानकारी दी।  जॉनसन सरलीफ ने घाना की राजधानी अकरा में आयोजित क्षेत्रीय नेताओं की एक बैठक के बाद पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि पश्चिमी अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय (इकोवास) ने अभी तक गाम्बिया में सेना भेजने पर विचार नहीं किया है।  

Advertising