इमरान खान के सत्ता से हटते ही बिलावल बोले- ‘पुराने पाकिस्तान'' में आपका स्वागत

Sunday, Apr 10, 2022 - 03:08 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में विपक्षी दल के शीर्ष नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद उन पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा, ‘‘हम (आपका) पुराने पाकिस्तान में फिर से स्वागत करते हैं।'' ‘नया पाकिस्तान' बनाने के वादे के साथ 2018 में सत्ता में आए खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया है। इस तरह, वह देश के इतिहास में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से बेदखल किये जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हो गए हैं।

 

खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से बचने के सरकार के कई प्रयासों के बावजूद संयुक्त विपक्ष खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के अपने महीने भर के प्रयासों में सफल रहा, क्योंकि दिन भर चले नाटकीय घटनाक्रम में 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली के 174 सदस्यों ने उनके खिलाफ मतदान किया। बिलावल ने कहा, ‘‘मैं पूरे मुल्क और इस सदन को बधाई देना चाहता हूं, क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव सफल हुआ है और हमने इतिहास रच दिया है।''

 

इस अवसर पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अध्यक्ष ने 10 अप्रैल के महत्व को याद करते हुए कहा कि 1973 में इसी दिन देश ने संविधान को मंजूरी दी थी। बिलावल ने अपनी मां को याद करते हुए कहा, ‘‘10 अप्रैल, 1986 को बेनजीर भुट्टो ने अपना निर्वासन खत्म किया और जियाउल हक के खिलाफ अपना संघर्ष शुरू करने के लिए लाहौर पहुंचीं।''

 

पीपीपी के अध्यक्ष ने कहा कि 10 अप्रैल, 2022 को जिस शख्स को विरोधियों ने ‘‘चयनित'' घोषित किया और जिसने खुद को देश पर ‘‘अलोकतांत्रिक बोझ'' साबित किया, उसके शासन का अंत हो गया। बिलावल ने कहा, ‘‘आज, 10 अप्रैल 2022 को हम पुराने पाकिस्तान में (आपका) स्वागत करते हैं।'' बिलावल को अगले विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना है।

 

Tanuja

Advertising