ऑस्ट्रेलिया के एेसे अजीबोगरीब कानून जिन्हें जान हैरान रह जाएंगे आप(Watch Pics)

Wednesday, Aug 10, 2016 - 12:20 PM (IST)

मेलबर्न: दुनियाभर के अलग-अलग देशों में कई ऐसे अजीबोगरीब कानून हैं, जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे । ऑस्ट्रेलिया के एेसे शॉकिंग लॉ के बारे में  जानकर आपको भी हैरानी होगी। 

- ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक यहां बच्चे 16 साल की उम्र में सेक्स कर सकते है और किसी की कस्टडी में रह रहे बच्चों को18 साल से पहले सेक्स करने की परमिशन नहीं है।

- वैसे तो कई एेसे देश हैं जहां बच्चे शराब और सिगरेट नहीं खरीद सकते लेकिन  ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले बच्चे न सिर्फ शराब, बल्कि सिगरेट और कंडोम भी नहीं खरीद सकते हैं । एेसा करने पर उन्हें सजा मिल सकती है।

- ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में महिलाओं पर 6 स्क्वेयर इंच से बड़ी बिकिनी पहनने पर रोक है एेसा करना कानून का उल्लंघन माना जाता है।

- ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में आप अपने घर में लगा खराब बल्ब भी खुद चेंज नहीं कर सकते । इसको बदलने के लिए किसी लाइसेंसी इलेक्ट्रिशियन को बुलाना पड़ता है।

-ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक सड़क के दाईं ओर चलना इलीगल है और आप फुटपाथ पर भी दाईं ओर नहीं चल सकते हैं । 

- ऑस्ट्रेलिया के ब्राइटन बीच पर महिलाएं छोटी बिकिनी पहनकर न तो स्विमिंग कर सकती हैं और न ही नहा सकती हैं । एेसा करने के लिए उन्हें लंबा स्विम शूट पहनना पड़ता है ।

- ऑस्ट्रेलिया में किसी जानवर का मीट खाते समय उसका नाम लेना गैरकानूनी माना जाता है।

- ऑस्ट्रेलिया में बैटमैन और रॉबिन जैसे ड्रेस पहनने पर मनाही है ।

- ऑस्ट्रेलिया में पब में बैठकर शराब पीना गैरकानूनी समझा जाता है ।

Advertising