चीन में पैदा हुआ अजीबोगरीब बच्चा, मां ने सड़क किनारे छोड़ा (pics)

Tuesday, Jun 21, 2016 - 08:32 PM (IST)

बीजिंग: चीन में एक ऐसे अजीबोगरीब बच्चे ने जन्म लिया है जिसका दिल शरीर के अंदर नहीं बल्कि बाहर है। इस नन्हे मासूम का दिल उसके पेट के बाहर धड़कता है। इस बच्चे को उसकी मां ने छोड़ दिया। करीब चार माह के इस मासूम को एक राहगीर ने अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके मेडिकल टेस्ट किए पता चला कि यह मासूम एक अजीब सी बीमारी से पीड़ित है।


चोंगकिंग चिल्ड्रन अस्पताल में यह बच्चा फिलहाल भर्ती है। अस्पताल की नर्स जू यॉन ने बताया कि यह बच्चा बहुत ही प्यारा है और बिल्कुल एक गुडिय़ा की तरह है। जू यॉन बताती हैं कि अस्पताल के डॉक्टर और नर्सें रोज इस बच्चे को मिलने आते हैं। इस बच्चे को कैंट्रियल ऑफ पेंटालॉजी नाम की खतरनाक बीमारी है।


इस बच्चे के अब तक चीन में दस केस सामने आए हैं। इस अस्पताल में ऐसा तीसरा केस है। इस बच्चे को एन एन नाम दिया गया है। इस बच्चे के ऑपरेशन में तीन से चार घंटे लगेंगे और अगर यह सफल रहा तो बच्चे की जिंदगी के लिए बेहतर होगा।
 
Advertising