"अमरीकी मुसलमानों को ट्रंप से न डर, न कोई आशा"

Sunday, Mar 19, 2017 - 05:45 PM (IST)

शिकागो: अमरीका में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने डोनाल्ड प्रशासन में उठाए गए कुछ कदमों के बारे में कहा कि उन्हें न तो किसी तरह का डर है और न ही किसी तरह की आशा है।  


‘काउंसिल ऑन अमरीकन इस्लामिक रिलेशंस’(सीएआईआर)की शिकागो इकाई के लिए धनसंग्रह कार्यक्रम में करीब 1,200 लोग शामिल हुए जिनमें अधिकांश मुस्लिम रहे। इस कार्यक्रम में अहमद रिहाब नामक व्यक्ति ने कहा,‘‘यह लड़ाई सिर्फ हमारी लड़ाई नहीं है।’’उन्होंने कहा,‘‘आप उन लोगों को देखिए जो लोग अच्छे लोगों को इस देश में आने से प्रतिबंधित करने का प्रयास कर रहे हैं। एेसे लोगों को रोका जा रहा है जिनका कोई अपराध नहीं है सिवाय इसके कि वे मुसलमान हैं।’’ इस समूह ने घृणा अपराधों में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी दी। 
 

Advertising