अबू धाबी एयरपोर्ट पर शाही जलवाः 15 पत्नियों, 30 बच्चों और 100 नौकरों के साथ पहुंचा राजा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:31 PM (IST)

Dubai: सोशल मीडिया पर अबू धाबी एयरपोर्ट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अफ्रीका के इस्वातिनी (पूर्व स्वाजीलैंड) के राजा मस्वाती-III दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राजा अपने 15 पत्नियों, 30 बच्चों और करीब 100 नौकरों के साथ प्राइवेट जेट से उतरते नजर आए।वीडियो में राजा मस्वाती-III को लियोपर्ड प्रिंट की पारंपरिक पोशाक में देखा जा सकता है, जबकि उनकी पत्नियाँ रंग-बिरंगे अफ्रीकी परिधानों में चमक रही हैं। नौकरों का जत्था राजा और रानियों के सामान संभालते नजर आया। इस विशाल शाही काफिले के कारण एयरपोर्ट के तीन टर्मिनल अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करना पड़ा।
राजा मस्वाती-III 1986 से इस्वातिनी के राजा हैं और दुनिया के सबसे अमीर शासकों में गिने जाते हैं। उनके पास 15 पत्नियां और 35 से अधिक बच्चे हैं, जबकि उनके पिता की 125 पत्नियां और 210 से अधिक बच्चे थे। राजा हर साल ‘रीड डांस’ समारोह में नई दुल्हन चुनते हैं, लेकिन उनका यह वैभव देश में गरीबी और सामाजिक असमानता के सवालों को भी उजागर करता है।
इस्वातिनी की लगभग 60% आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोग मजाक में कह रहे हैं, “राजा का काफिला तो पूरा गांव लग रहा है!” वहीं कई लोग शाही जीवन और आम जनता की हालत में भारी अंतर पर भी टिप्पणी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजा मस्वाती-III आर्थिक समझौतों और निवेश के लिए यूएई दौरे पर आए थे, लेकिन सोशल मीडिया ने इस शाही आगमन को वायरल बनाकर ग्लोबल ध्यान खींचा।