वाटर पार्क में मस्ती कर रहे थे लोग तभी उड़ाकर ले गई सुनामी, देखें दिल दहला देन वाला Video

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 02:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के एक वॉटर पार्क का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। दरअसल पानी में मस्ती कर रहे लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब वेव मशीन से सुनामी जैसी लहरें उठने लगी। इसकी चपेट में आने से 44 लोग घायल हो गए। 

 

जानकारी के अनुसार नॉर्दन चीन के लोंग शूईयून वॉटर पार्क में संडे एन्जॉय कर रहे थे तभी वहां अचानक पानी की ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी। करीब 10 फीट ऊपर उठी पानी की लहरों की चपेट में आने से लोग वॉटर पार्क के बाहर गिर गए। वायरल हो रहे वीडियो में लोगों के चीखने की आवाजें सुनाई दे रही है। लोग डरकर भागते दिख रहे हैं।
PunjabKesari

वेव ने एक महिला को ग्राउंड की तरफ फेंक दिया, जिससे उनके घुटनों से खून निकलने लगा। खबरों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट वाले कमरे में अचानक लाइट जाने से मशीन में खराबी आ गई, जिसके चलते वॉटरपुल में लहरें उठनी लगी। फिलहाल इस वॉटर पार्क को बंद कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News