VIDEO: नदी में तैरता दिखा 65 फुट का रहस्यमयी ''राक्षस'', बाहर निकाला तो सभी रह गए दंग

Friday, Sep 20, 2019 - 01:49 PM (IST)

बीजिंगः चीन की यांग्त्जी नदी में जब एक रहस्यमयी काले रंग का क्रिएचर दिखाई देने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और लोग बड़ी ही उत्सुकता से इस रहस्यमयी जंतु का बारे में जानना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस रहस्यमयी क्रिएचर को 'पानी का राक्षस' तक कह डाला। वीडियो में दिख रहा है कि हुबई प्रांत के थ्री जॉर्ज डेम में लहरों के बीच ये क्रिएचर नजर आया। इसकी लंबाई करीब 65 फुट की थी। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि बढ़ते प्रदूषण के कारण इस पानी वाले राक्षस का जन्म हुआ है तो कुछ ने कहा कि नहीं यह एक पौराणिक राक्षस है जो कभी-कभार दिखता है।

 

वहीं किसी ने कहा कि नहीं यह बड़ी मछली या फिर कोई विशालकाय सांप हो सकता है जो तैरता हुआ दिख रहा है। खैर सोशल मीडिया पर लगाए गए लोगों के कयास गलत साबित हुए। जब इस रहस्मयी राक्षस को बाहर निकाला गया तो यह कुछ और नहीं बल्कि 65 फुट बड़ा एयरबैग निकला। वहां एक नौका घाट पर काम करने वाले लोगों ने जब इसे बाहर निकाला तो यह एक काले ट्यूबिंग का एक लंबा टुकड़ा था जो एक शिपयार्ड से छोड़ा गया था। घाट पर काम करने वालों ने कहा कि जल्द ही इस एयरबैग को डिस्पोज कर दिया जाएगा।

Seema Sharma

Advertising