गोल्फ कोर्स में हुआ प्लेन क्रैश, पायलट ने बचाई सभी की जान (देखें भयानक Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 06:15 PM (IST)

 International Desk: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एक हल्के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट को मजबूरन  गोल्फ कोर्स पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में दो लोग सवार थे । पायलट और एक यात्री। गनीमत रही कि दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उनकी हालत स्थिर है। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान असामान्य झटके खाने लगा। पायलट ने तुरंत आपात स्थिति को भांप लिया और घनी आबादी वाले इलाके से बचते हुए पास के गोल्फ कोर्स पर प्लेन उतारने का जोखिम भरा फैसला लिया।

 

हालांकि लैंडिंग के दौरान विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन दोनों सवारियों की जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। पायलट और यात्री को तुरंत बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। गोल्फ कोर्स पर मौजूद लोग इस घटना को देखकर दंग रह गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि "विमान को गोल्फ मैदान में उतरते देख यह नजारा किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था। सभी खिलाड़ी भागकर सुरक्षित जगह पर चले गए।" अधिकारियों ने कहा है कि हादसे की जांच की जा रही है। विमान में तकनीकी खराबी थी या कोई और वजह, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News