सड़क को फाड़ कर निकला पानी, देखेें खौफनाक Video

Tuesday, May 30, 2017 - 07:21 PM (IST)

नई दिल्ली: यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार को अचानक जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका अंडरग्राउंड पानी की पाइपलाइन के अचानक से फट जाने के कारण हुआ। इस विस्फोट के कारण वहां मौजूद गाडिय़ां तहस-नहस हो गई व घरों और बिल्डिंग के शीशे टूटे गए। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियों में दिखाई दे रहा है कि सड़क हिल रही है कि तभी एकदम से विस्फोट हो गया। विस्फोट होने के बाद सीसीटीवी कैमरे ने काम करना बंद कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ लगे एक और कैमरे में दिखाई दे रहा है कि बाढ़ की तरह मिट्टी वाला पानी पूरे इलाके में फैल गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार पानी का यह विस्फोट करीब 7 मंजिलों के जितना ऊंचा गया था। इस घटना के बाद की कुछ फोटो भी मीडिया ने जारी की जिसमें पूरा इलाका मिट्टी से भरा हुआ दिख रहा है और काफी सामान का नुकसान भी हुआ है। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है। इसी प्रकार का एक मामला साल 2009 में लॉस एंजलिस में देखने को मिला था, जहां पर अंडरग्राउंड पाइपलाइन फट जाने के कारण सड़क पर एक ऊंचा सा फव्वारा बन गया था

Advertising