पलक झपकते ही राख हो गया विमान, देंखें कराची हादसे से चंद सेकंड पहले का Video

Saturday, May 23, 2020 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान शुक्रवार को बड़े हादसे का शिकार हो गया। जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान की चपेट में 90 से ज्यादा लोग आ गए हैं। वहीं कई मकान इस हादासे के बाद तबाह हो गए। इस भयंकर हादसे से कुछ सेकंड पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

 


सीसीटीवी पर कैद हुई इस घटना में देख सकते हैं कि विमान लैडिंग के लिए रनवे पर उतरने ही वाला था कि अचानक वह गायब हो गया। इसके कुछ सेकंड बाद ही इलाके के चारों तरफ धुएं का काला गुबार उठने लगा। वीडियो सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि कैप्टन ने हवाई यातायात टावर को सूचित किया था कि उसे विमान के लैंडिंग गियर में कुछ गड़बड़ी लग रही है और इसके बाद विमान रडार से गायब हो गया।

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने कहा कि विमान का स्थानीय समय के मुताबिक अपराह्न दो बजकर 37 मिनट पर हवाईअड्डे से संपर्क टूट गया था। इास हादसे के चश्मदीद ने बताया कि कि विमान के पंखों में आग लगी थी जो दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले कुछ घरों की छतों से टकराया। 
 

vasudha

Advertising