रोबोट ने पानी में कूदकर की आत्महत्या !

Saturday, Jul 22, 2017 - 02:08 PM (IST)

वाशिंगटनः रोबोट्स के बारे में कहा जाता है कि इंसान जैसी दिखने वाली ये मशीनें विज्ञान की देन हैं, और इनमें कोई भावनाएं नहीं होती हैं। लेकिन पिछले सप्ताह अमरीका के वाशिंगटन में हुई एक घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। यहां पर एक ऑफिस में कार पार्किंग में पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर लगा एक रोबोकॉप पानी में  डूब कर आत्महत्या कर ली । इससे जुड़ी तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं तो थोड़ी ही देर में वायरल हो गईं। 

लोगों ने इस वैज्ञानिक आविष्कार पर सवाल खड़े किए, तो कुछ लोगों का कहना था कि मशीन हो या आदमी काम का प्रैशर एक हद तक ही कोई भी बर्दाश्त कर सकता है। अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक इस रोबोकॉप ने पिछले सप्ताह ही ड्यूटी शुरू की थी। लेकिन एक सप्ताह के अंदर ही ये रोबोट ऑफिस में बने फाउंटेन में जाकर डूब गया। खबरों के मुताबिक स्टीव नाम का ये रोबोट फाउंटेन में चार सीढ़ियां उतरा और पानी में चला गया। 

Advertising