मुक्ति संग्राम के योद्धाओं को मिलेगा पांच साल का भारतीय वीजा

Wednesday, Apr 26, 2017 - 07:05 PM (IST)

ढाका : भारत ने बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम के योद्धाओं को पांच साल के लिए पर्यटक वीजा देने का फैसला किया जिसके आधार पर वे इस अवधि में कई बार भारत की यात्रा कर सकेंगे। भारतीय उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बांग्लादेश के मुक्ति योद्धाओं और भारत के बीच खास संबंध को स्वीकार्यता देते हुए वीजा संबंधी यह प्रावधान उनके लिए किया गया है।’’

मौजूदा समय में बांग्लादेश के 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को पांच साल की अवधि तक मान्य भारतीय वीजा प्रदान किया जाता है। प्रवक्ता ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी अब ढाका में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र में पर्यटन वीजा का आवेदन कर सकते हैं। वीजा आवेदन केंद्र ढाका के अलावा बांग्लादेश के सात दूसरे स्थानों पर है। मुक्ति संग्राम योद्धओं के लिए वीजा की यह सुविधा प्रधानमंत्री शेख हसीना की इस महीने की भारत यात्रा के दौरान की गई घोषणा के तहत शुरू हो रही है।

Advertising