उत्तरी चीन में वायु प्रदूषण पर खतरे की चेतावनी

Sunday, Dec 04, 2016 - 12:25 PM (IST)

बीजिंंग : बीजिंग सहित उत्तरी चीन के कुछ क्षेत्रों में आज भी धुंध का असर देखने को मिला। इस पर राष्ट्रीय वेधशाला ने वायु प्रदूषण पर खतरे की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, कल सुबह की तरह आज सुबह भी बीजिंग, तियानजिन, शंघाई, शेडोंग, हेनान और शांक्सी के कुछ भागों में भारी धुंध का असर रहा। 

इससे पहले बीजिंग में एक दिसंबर की मध्यरात्रि से अगले 3 दिनों तक हल्के खतरे की संभावना जताई गई। धुंध प्रभावित शहर में विद्यालयों और अन्य निर्माण परियोजनाओं जैसी बाहरी गतिविधियां रद्द कर दी गई। एन.एम.सी. ने बताया कि मध्य और दक्षिणी हैबे में हवा में प्रति घन मीटर 500 माइक्रोग्राम और कम से कम 200 मीटर की दूरी के लिए 2.5 पीएम घनत्व देखने को मिला। 
 

 

Advertising