वालमार्ट ने बनाई भगवान गणेश जैसी ‘डॉल’, भड़के हिंदू

Monday, Dec 25, 2017 - 11:50 PM (IST)

वाशिंगटन: दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कम्पनी वालमार्ट द्वारा भगवान गणेश जैसी डॉल ‘गणेश प्लश डॉल’ बनाने से हिन्दू संगठन भड़क उठे हैं। उन्होंने अमरीकी कम्पनी से इसे वापस लेने तथा माफी मांगने की अपील की है। यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिन्दुइज्म के प्रधान राजन जैद ने कहा कि भगवान गणेश करोड़ों हिंदुओं के लिए परम पूजनीय हैं। 

जैद ने कहा कि मंदिरों, पवित्र स्थलों में पूजे जाने वाले भगवान की मूर्ति को फर्श, बाथरूम व कारों इत्यादि में नहीं रखा जाना चाहिए और न ही इन्हें तकिया या गेंद के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने इस संबंध में कम्पनी के सी.ई.ओ. तथा वालमार्ट बोर्ड के चेयरमैन से माफी मांगने तथा ‘गणेश प्लश डॉल’ को कम्पनी की वैबसाइट से तत्काल हटाने की मांग की है।
 

Advertising