इंडोनेशिया में अलर्ट, 10 हजार लोगों ने छोड़ा घर

Saturday, Sep 23, 2017 - 01:49 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया के पर्यटन द्वीप बाली में माउंट अगुंग ज्वालामुखी सक्रिय होने के मद्देनजर प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।  खतरे की आशंका के चलते लगभग 10 हजार ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि हमने अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया है क्योंकि भूकंपीय गतिविधि में वृद्धि दर्ज हुई है।

ज्वालामुखी से 6 किलोमीटर के दायरे तक लोगों को हटाया जाता है लेकिन इस दायरे को हमने उत्तर, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम के क्षेत्रों के लिए 7.5 किलोमीटर तक बढ़ा दिया है। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी ने बताया कि तकरीबन 9400 लोगों को उनके घरों से निकाल कारानगासेम, कलुंगकुंग और बुलेलेंग के जिलों के 50 शिविरों में शरण दी गई है।

इंडोनेशिया के कुटा से 72 किलोमीटर उत्तरपूर्व स्थित माउंट अगुंग ज्वालामुखी पिछली बार 1963 में फटा था, जिसमें 1,000 लोग मारे गए थे और इसका लावा 10 किलोमीटर तक फैल गया था। इंडोनेशिया में इस समय 129 सक्रिय ज्वालामुखी हैं। 
 

Advertising