किसी भी अमरीकी राष्ट्रपति के साथ काम करने को तैयार रुस

Saturday, Jun 18, 2016 - 05:54 PM (IST)

सेंट पीटर्सबर्ग: शीर्ष यूरोपीय अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय कार्यकारियों के साथ दो दिनों की मुलाकात के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अमरीका में जो भी राष्ट्रपति चुना जाए, रूस उसके साथ काम करने को तैयार है । 

पुतिन ने गुरूवार और शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष, इतालवी प्रधानमंत्री और विश्व की प्रमुख कंपनियों के शीर्ष पदाधिकारियों की मेजबानी की । बीती शाम प्रमुख समाचार एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि अमरीका में जो भी राष्ट्रपति बनेगा, रूस उसके साथ मिलकर काम करेगा । उन्होंने कहा, ‘‘हम नए अमरीकी राष्ट्रपति के शब्दों से नहीं, बल्कि उसके काम से चीजों को परखेंगे । हम संबंधों को सामान्य बनाने और अर्थव्यवस्था एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा में सहयोग को बढ़ाने के रास्ते तलाशेंगे ।’’ 

Advertising