वैज्ञानिकों ने कैंसर से मुकाबले के लिए बनाया वर्चुअल मॉडल

Thursday, Dec 27, 2018 - 03:43 PM (IST)

 

लंदनः ब्रिटेन के वैज्ञानिकों को कैंसर से मुकाबले में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कैंसर का एक नया वर्चुअल रियलिटी (वीआर) थ्रीडी मॉडल तैयार किया है जिससे कैंसर के बारे में समझ बढ़ने के साथ ही इस बीमारी के लिए नए उपचार के विकास की राह भी खुल सकती है। कैंसर रिसर्च यूके (सीआरयूके) के शोधकर्ताओं के अनुसार, 'इस अध्ययन में एक रोगी के स्तन कैंसर के ट्यूमर का नमूना लिया गया। एक मिलीमीटर के इस टिश्यू में करीब एक लाख सेल्स थीं।

शोधकर्ताओं ने इस टिश्यू के पतले टुकड़े कर उनका अध्ययन किया तो उनकी मोलेक्युलर बनावट और डीएनए गुणों का पता चला। इसके बाद वीआर का उपयोग कर ट्यूमर दोबारा बनाया गया और फिर उसका विश्लेषण किया गया।' सीआरयूके के निदेशक ग्रेग हैनन ने कहा, 'अभी तक इस स्तर पर ट्यूमर का विस्तृत परीक्षण किसी ने नहीं किया था। यह अध्ययन कैंसर को देखने का एक नया नजरिया देता है। इस नए सिस्टम के उपयोग से हम नया उपचार विकसित करने जा रहे हैं।'  

Tanuja

Advertising