आतंकवाद के खिलाफ यह खूबसूरत पैगाम हो रहा VIRAL

Tuesday, May 30, 2017 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्लीः साेशल मीडिया पर इन दिनाें एक वीडियाे वायरल हाे रहा है, जिसमें एक अनोखे अंदाज में शांति का पैगाम दिया गया है। वीडियो में एक सुसाइड बॉम्बर दिखाया गया है, जो किसी जगह पर आत्मघाती हमला कर लोगों को मारना चाहता है। हमलावर एक बस में चढ़ता है और वहां ब्लास्ट करने की कोशिश करता है लेकिन बस के अंदर का नजारा पहले ही किसी ब्लास्ट जैसा होता है, जिसे देखकर वह चौंक जाता है। 

इसके बाद वह ब्लास्ट करने के लिए एक स्कूल में जाता है, जहां भी उसे ब्लास्ट जैसा नजारा ही देखने को मिलता है। गाने में लोग हमलावर को शांति का पैगाम देने की कोशिश कर रहे हैं। गाने के जरिए लोग उस हमलावर को समझाना चाहते हैं कि बेकसूर लोगों की जान लेना कोई मजहब नहीं सिखाता। वीडियो में कुछ रियल फुटेज भी हैं। इसमें वह लोग भी दिखाए गए हैं जो वास्तविक रूप से किसी न किसी असली हमले में घायल भी हुए थे। हालांकि यह वीडियाे उर्दू भाषा में है, जिसका नीचे अंग्रेजी में अनुवाद भी किया गया है। लेकिन वीडियाे काे जिस तरह से फिलमाया गया है, वह अपने अाप ही दर्द की सारी कहानी बयां करता है।



 

Advertising