सूर्यग्रहण के दिन जन्मी बच्ची, रख दिया ये नाम

Thursday, Aug 24, 2017 - 01:32 PM (IST)

वॉशिंगटन: दुनिया में अक्सर लोग अपने बच्चों का नाम किसी घटना पर या किसी खास व्यक्ति के नाम पर आधारित रख देते हैंं। अमरीका में भी कुछ एेसा ही देखने को मिला। दरअसल 100 साल बाद पड़े पूर्ण सूर्यग्रहण का असर एक नवजात के नाम पर पड़ गया। 


जानकारी मुताबिक,अमरीका के साऊथ कैरलिना में एक कपल ने 21अगस्त(सूर्यग्रहण के दिन)जन्मी अपनी बच्ची का नाम 'इक्लिप्स' रख दिया। इतना ही नहीं अस्पताल ने बच्ची के जन्म की खुशखबरी और उसका नाम एक फेसबुक पोस्ट के जरिए शेयर किया और नवजात को 'टोटल सोलर इक्लिप्स' लिखा हुआ एक जंपसूट भी गिफ्ट किया।


पहले बच्ची की मां फ्रीडम यूबैंग्क्स की डिलिवरी डेट 3 सितंबर के बाद की थी और फ्रीडम और उनके पति माइकल ने बच्ची का नाम वायलट सोचा था लेकिन फिर जब डिलिवरी डेट 21 अगस्त के आस-पास शिफ्ट हो गई तो उन्होंने नाम बदल दिया। 2 बच्चों की मां बन चुकीं फ्रीडम ने बताया कि पहले तो उनका परिवार यह अनोखा नाम सुनकर थोड़ा हैरान हो गए थे लेकिन अब सबको यह नाम अच्छा लग रहा है। 
 

Advertising