VIDEO: ट्रेन से टकराई बच्चों को ले जाने वाली प्रैम, थम गईं सबकी सांसें

Friday, Oct 13, 2017 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्लीः पश्चिमी मिडलैंड्स के नूनिएटन स्टेशन पर तेज रफ्तार ट्रेन से छोटे बच्चों को घुमाने वाली गाड़ी (प्रैम) टकरा गई। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक जरा-सी चूक से किसी मासूम की जान जा सकती थी लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे के समय प्रैम में कोई बच्चा नहीं था। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो रेल विभाग ने भी जारी किया है ताकि परिजन सतर्क रहें और भूल से भी इस तरह प्रैम को न छोड़ दें। वीडियो में दिख रहा है कि बड़ी तेज रफ्तार से ट्रन आ रही है और जहां प्लैटफॉर्म पर तीन महिलाएं प्रैम के साथ खड़ी थीं। अचानक प्रैम ट्रैक की तरफ बढ़ती है और ट्रेन से टकरा जाती है।
 

ट्रेन की रफ्तार अधिक होने से प्रैम हवा में उड़ कर ट्रैक पर टुकड़े-टुकड़े होकर गिर गई। ब्रिटेन के रेल सुरक्षा और मानक बोर्ड (आरएसएसबी) ने वीडियो ट्वीट किया और साथ में लिखा, यह डराने वाला पल था जब तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन से प्रैम जा टकराई। शुक्र था कि प्रैम खाली थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ध्यान रखें कि रेलवे स्टेशन पर खतरा रहता है, इसलिए अधिक सतर्क रहें। हालांकि यह घटना जुलाई की है लेकिन अभिभावकों को सतर्क करने के लिए यह वीडियो जारी किया गया है। वहीं वीडियो में दिखने वाली जिस महिला की प्रैम ट्रेन से टकराई, उसने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय उसकी बेटी सहेली की गोद में थी और दूसरी सहेली ने प्रैम पकड़ा हुआ था। सहेली प्रैम को स्पीड से लेकर जैसे ही उनकी तरफ बढ़ी, तभी वह हाथ से छूट गई और ट्रेन से टकरा गई।

 

Advertising