और हाइटेक होगी ऑस्ट्रेलियाई पुलिस, इलेक्ट्रिक कार से लगाएगी गश्त

Tuesday, Jun 04, 2019 - 10:12 AM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया की पुलिस अब और हाईटेक होने जा रही है। जानकारी के अनुसार यगां के विक्टोरिया प्रांत की पुलिस अब इलेक्ट्रिक कार से गश्त लगाएगी। इसकी उपयोगिता का अध्ययन करने के लिए सोमवार को विक्टोरिया की पुलिस को पहली इलेक्ट्रिक कार 'टेस्ला मॉडल एक्स' मुहैया कराई गई। इसके साथ ही विक्टोरिया पुलिस गश्त में इलेक्ट्रिक कार इस्तेमाल करने वाला विश्व का पहला क्षेत्र बन गया।

टेस्ला मॉडल एक्स हाईवे पर गश्त में इस्तेमाल की जाएगी। यह कार महज पांच सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है। हाईवे पर इसके इस्तेमाल से यह भी पता चलेगा कि पुलिस में इस तरह के इलेक्ट्रिक और इंटेलीजेंट वाहन कितने उपयोगी हैं। विक्टोरिया की पुलिस फिलहाल अपना सॉफ्टवेयर इस कार में इंस्टॉल कराने के लिए टेस्ला के इंजीनियरों के साथ काम कर रही है। सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने पर पुलिस अधिकारी इस गाड़ी को बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर पाएंगे।

Tanuja

Advertising