टेक्सास चर्च में गोलीबारी मामले में पीड़ित परिवार ने अमरीकी सरकार पर दर्ज किया मुकदमा

Saturday, Jun 09, 2018 - 11:24 AM (IST)

शिकागोः टेक्सास चर्च में पिछले साल नवंबर में हुई गोलीबारी में अपनी तीन पीढिय़ों को खोने वाले एक परिवार ने अमरीकी सरकार पर मुकदमा दर्ज कराया है। परिवार का दावा है कि सरकार बंदूकधारी को गैरकानूनी तरीके से हथियार हासिल करने से रोक सकती थी।

टेक्सास के सदरलैंड के फस्र्ट बैपटिस्ट चर्च में डेविन पैट्रिक केली ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी तथा 20 अन्य लोगों को घायल कर दिया था। केली मानसिक समस्या से गुजर रहा था। इस गोलीबारी के पीड़ितों में एक साल का नोह होल्कोम्बे और उनकी रिश्तेदार 36 साल की क्रिस्टल होल्कोम्बे थी, जो कि गर्भवती थी। क्रिस्टल के साथ-साथ उनके तीन बच्चों की भी मौत इस हमले में हुई थी।यह मुकदमा जो और क्लेरीस होल्कोम्बे ने दायर किया है। इन दोनों की उम्र 80 साल के आस-पास है।  

Isha

Advertising