दोहा पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन में करेंगे शिरकत

Sunday, Nov 20, 2022 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा के लिये दोहा पहुंच गये जिसके दौरान वह फीफा 2022 विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। धनखड़ कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर दोहा का दौरा कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कतर के दोहा में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। '' फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

Yaspal

Advertising