एक साल तक बंद रही सीमा खुलने के बाद कोलंबिया पहुंचे वेनेजुएला वासी

Monday, Jul 11, 2016 - 12:39 PM (IST)

कोलंबिया: तकरीबन एक साल तक बंद रही सीमा के थोड़े समय के लिए खुलने के बाद हजारों वेनेजुएला वासियों ने कोलंबिया में प्रवेश किया और जरूरी सामान की खरीदारी की । पिछले साल अगस्त में सुरक्षा कारणों से सीमा बंद करने का आदेश दिया गया था । बहरहाल, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश के ताचिरा और कोलंबिया के कुकुता को जोड़ने वाले पैदल पारपथ पुल को अधिकतम 12 घंटे तक खोलने का आदेश दिया ।

देश के प्राथमिक निर्यात स्त्रोत तेल के मूल्य में गिरावट के कारण आर्थिक रूप से बेहाल हो चुके वेनेजुएला में महीनों से भोजन और दवाइयों की किल्लत हो रही है । बहरहाल, आलोचकों ने सरकारी-नेतृत्व वाली अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन का आरोप लगाया है । इस सप्ताह के शुरू में जरूरी सामान की तलाश में करीब 500 वेनेजुएला वासियों ने जबरन सीमा पार करने की कोशिश की थी । नोर्ते दे सांतान्दर विभाग के गवर्नर विलियम विलामिजार के एक ट्वीट के मुताबिक, पहले 7 घंटों में करीब 25,000 लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । इस विभाग में कुकुता भी शामिल है । 

Advertising