वेनेजुएला ने कोलंबिया के साथ लगी सीमा खोलने का दिया आदेश

Saturday, Jun 08, 2019 - 10:34 AM (IST)

मैक्सिको सिटीः वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कोलंबिया के साथ लगी देश की सीमा को खोलने के आदेश दिए हैं जो फरवरी में वेनेजुएला में राजनीतिक संकट के बढ़ने के बाद से बंद है।

मादुरो ने शुक्रवार को ट्वीट किया,‘‘देश की संप्रभुता को पूरी तरह से सुनिश्चित करने के लिए, मैंने आठ जून शनिवार से तचिरा राज्य में कोलंबिया के साथ लगी सीमा खोलने का आदेश दिया है। हम एक शांतिपूर्ण राष्ट्र हैं जो हमारी स्वतंत्रता की द्दढ़ता से रक्षा करते हैं।‘'

Tanuja

Advertising