रूस की कोरोना वैक्सीन Sputinik-V की पहली खेप वेनेजुएला पहुंची

Saturday, Oct 03, 2020 - 09:53 AM (IST)

कराकास: रूस की स्पूतनिक वी कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप वेनेजुएला पहुंच गई है और वहां के अधिकारियों ने कहा है कि वे इसके नैदानिक परीक्षण के तीसरे चरण का परीक्ष शुरू करने की योजना बना रहे हैं। पहली खेप के तौर पर 2, 000 स्पूतनिक वी कोविड-19 वैक्सीन शुक्रवार को मैक्वेटिया शहर स्थित साइमन बोलिवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड पहुंची।

वेजेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगुएज ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया और खुशी जाहिर की कि पश्चिमी गोलार्ध में स्थित वेनेजुएला 'इस वैक्सीन के नैदानिक परीक्षणों के तीसरे चरण शुरू करने वाला पहला देश बनेगा। उन्होंने कहा, 'इस महीने हम लोग देश में इस वैक्सीन का नैदानिद परीक्षण शुरू कर देंगे।'  

Tanuja

Advertising