फ्रेंच गुएना में UAE के वेगा रॉकेट का प्रक्षेपण नाकाम

Thursday, Jul 11, 2019 - 03:42 PM (IST)

कौरो: फ्रेंच गुएना में बुधवार की रात को एक रॉकेट के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक उपग्रह का प्रक्षेपण नाकाम हो गया। प्रक्षेपण करने वाली कंपनी ‘एरियानेस्पेस' ने यह जानकारी दी। कौरो में अभियान की निदेशक लूस फैब्रेगुएट्स ने बताया, ‘‘प्रक्षेपण के करीब दो मिनट बाद ही बड़ी गड़बड़ी हुई, जिसके कारण अभियान असफल हो गया।''

कौरो दक्षिण अमेरिका में फ्रांसीसी क्षेत्र के उत्तरी तट पर स्थित है। एरियानेस्पेस के हल्के वजन वाले लांचर रॉकेट ‘वेगा' के 14 सफल प्रक्षेपण के बाद यह उसकी पहली नाकामयाबी है। 2012 में गुएना अंतरिक्ष केंद्र में इसके अभियान की शुरुआत हुई थी। फैब्रेगुएट्स ने कहा, ‘‘उनके अभियान को हुई क्षति के लिये एरियानेस्पेस की ओर से मैं अपने उपभोक्ताओं के प्रति खेद जताना चाहती हूं।''

बहरहाल इस नाकामी के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है। इससे पहले स्पेसपोर्ट पर तेज हवाओं के चलते दो बार प्रक्षेपण को टाला गया था। वेगा के जरिये संयुक्त अरब अमीरात के फाल्कनआई1 उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया जाना था

Tanuja

Advertising