ऑस्ट्रेलियाई PM बोले, योग दुनिया के लिए भारत का उपहार

Sunday, Jun 19, 2016 - 06:30 PM (IST)

मेलबर्न: कैनबरा और मेलबर्न सहित ऑस्ट्रेलिया के बड़े शहरों में दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने योग को दुनिया के लिए भारत का उपहार बताया । टर्नबुल ने वैश्विक शांति और कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की और प्राचीन योग पद्धति को दुनिया के लिए भारत का उपहार बताया । उन्होंने योग को एक-दूसरे के प्रति और दुनिया के लिए लचीलापन, सद्भाव, सम्मान और सौहार्द बताया।

कैनबरा के आेल्ड पार्लियामेंट भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय उच्चायुक्त नवदीप सूरी ने टर्नबुल का संदेश पढ़ा । ऑस्ट्रेलिया के सभी बड़े शहरों में एक हफ्ते तक योग कार्यक्रम चलेगा । कैनबरा में आयोजित वृहद् योग कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई भारतीय समुदाय के 250 से ज्यादा सदस्य शामिल हुए । योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों का स्वागत करते हुए सूरी ने उनसे कहा कि उनकी उपस्थिति योग की बढ़ती लोकप्रियता और स्वीकार्यता को दर्शाता है। 

Advertising