दूसरे विश्वयुद्ध में तबाह युद्धपोत का मलबा मिला

Sunday, Aug 20, 2017 - 11:46 AM (IST)

वाशिंगटन: द्वितीय विश्वयुद्ध के समय जापानी पनडुब्बी के हमले से तबाह हुए अमरीकी युद्धपोत यूएसएस इंडियानापोलिस का मलबा 72 साल बाद अब जाकर मिला है।  खोजकर्ताओं ने घोषणा करते हुए कहा कि फिलीपीन सागर में सतह से 5.5 किलोमीटर नीचे इस जहाज का मलबा मिला। पॉल एलेन ने इस युद्धपोत का पता लगाने वाले खोज दल का नेतृत्व किया।

इस जहाज को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हिरोशिमा में इस्तेमाल होने वाले परमाणु बम के हिस्से पहुंचाने के लिए गोपनीय अभियान पूरा होने के तुरंत बाद निशाना बनाया गया। अमरीकी नौसेना के इतिहास प्रभाग के मुताबिक, हमले के केवल 12 मिनट बाद ही यह जहाज डूब गया जिससे वह संकट संबंधी संकेत नहीं भेज पाया और न ही जीवन रक्षक उपकरण का उपयोग कर पाया।

Advertising