दुनिया का पहला तंबाकू से उड़ने वाला प्लेन

Saturday, May 13, 2017 - 04:54 PM (IST)

केपटाउन: विमान में बैठकर तंबाकू चबाने पर सख्त पाबंदी होती है, लेकिन विमान तंबाकू का प्रयोग कर सकता है। ये सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी पर ये सच है। अब तंबाकू के पौधे से बनने वाले बायोडीजल से कमर्शियल विमान चलाने की तैयारी चल रही है।

साऊथ अफ्रीकन एयरलाइंस इसी साल से टोबैको बायोफ्यूल का इस्तेमाल शुरू करने वाली है। शुरुआत में फॉसिल फ्यूल में ही बायोडीजल का कुछ हिस्सा मिलाकर यूज किया जाएगा। फिर धीरे-धीरे फॉसिल फ्यूल का हिस्सा कम करते हुए बायोडीजल का हिस्सा बढ़ाया जाएगा। जानकारी मुताबिक, साऊथ अफ्रीकन एयरवेज ने तो पिछले साल जुलाई में टेस्ट फ्लाइट के रूप में 300 यात्रियों वाले जेट विमान को जोहानसबर्ग से केपटाउन के बीच 1280 किलोमीटर टोबैको बायोडीजल से उड़ाया था। 


बता दें कि विमान कंपनियों को फ्यूल पर सबसे ज्यादा खर्च करना पड़ता है। बायोडीजल अभी महंगा है, लेकिन बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन होने पर इसकी लागत कम हो जाएगी। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का अनुमान है कि यदि बायोडीजल का प्रयोग होने लगे, तो एविएशन इंडस्ट्री का कार्बन फुटप्रिंट 80 फीसदी तक छोटा हो जाएगा। कार्बन फुट हमारे क्रियाकलापों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर आधारित होता है। जितना छोटा फुटप्रिंट, उतना कम नुकसान। बायोडीजल कई चीजों से बनाए जाते हैं। इनमें एल्गी, एग्रीकल्चरल वेस्ट और कैमेलिना तथा जेट्रोफा प्लांट प्रमुख हैं।  
 

Advertising