अंतरिक्ष में जाने वालों के लिए बनी खास शैम्पेन

Saturday, Sep 15, 2018 - 03:35 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः स्पेस एजेंसियां आजकल अंतरिक्ष में टूरिस्टों को भेजने की तैयारी जोर-शोर से कर रही है। इसके साथ ही इस प्लानिंग में उनके आनंद और सेलिब्रेशन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसी के लिए शैम्पेन हाउस द मम के साथ फ्रांसीसी इंटीरियर डिजाइनर ओक्टेव डि गौले मिलकर एक जीरो ग्रेविटी शैम्पेन बना रहे हैं। जिससे आप अंतरिक्ष में भी शैम्पेन का मजा उठा सकते हैं।

आपको बता दें कि अंतरिक्ष में कोई भी तरल पदार्थ बुलबुले बनकर हवा में उड़ जाता है। जिस वजह से किसी तरल पदार्थ का सेवन करना मुमकिन नहीं होता। लेकिन ये खास जीरो ग्रेविटी शैम्पेन बुलबुले बनकर नहीं उड़ेगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बोतल है, जो शैम्पेन को फोम के रूप में बाहर निकालेगी। जिसका अंतरिक्षयात्री गिलास में पकड़कर सेवन कर पाएंगे।

इस प्रोडक्ट को यूरोपियन स्पेस एजेंसी के एयरबस ए310 में हवा में लॉन्च किया गया। इस लॉन्चिंग में कई अग्रणी अंतरिक्षयात्री और धावक उसैन बोल्ट भी शामिल थे। हालांकि, उम्मीद जगाई जा रही है कि इसे पांच साल के अंदर बिल्कुल तैयार कर लिया जाएगा। लेकिन इस शैम्पेन को सिर्फ स्पेस टूरिस्टों के लिए बनाई गई है।
 

Isha

Advertising