अमरीका: शार्क के हमले में भारतीय मूल की महिला की मौत

Tuesday, Dec 05, 2017 - 12:33 AM (IST)

न्यूयॉर्क: कोस्टा रिकन द्वीप में स्कूबा डाइविंग (गोताखोरी) कर रही भारतीय मूल की 49 वर्षीय महिला की टाइगर शार्क के हमले में मौत हो गई। महिला पेशे से इक्विटी प्रबंधक थी।

रोहिना भंडारी कोस्टा रिकन में डाइविंग के लिए 18 सदस्यीय दल की सदस्य थी। कोस्टा रिकन के पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि वॉल स्ट्रीट में निजी इक्विटी प्रबंधक के रूप में काम करने वाली रोहिना को शार्क द्वारा गंभीर रूप से घायल किए जाने के बाद पानी से निकाला गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।


 

Advertising