अमरीका ने रोकी फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी की वित्तीय सहायता

Saturday, Sep 01, 2018 - 10:19 AM (IST)

न्यूयार्कः ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की है कि वह संयुक्त राष्ट्र फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की वित्तीय सहायता खत्म कर रहे हैं क्योंकि इसमें अत्यंत खामियां हैं।  अमरीका की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि प्रशासन ने इस मुद्दे की सावधानी पूर्व समीक्षा की और तय किया कि अमरीका अब यूएनआरडब्ल्यूए को अतिरिक्त योगदान नहीं देगा।    

उन्होंने कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए से जुड़ी वित्तीय व्यवस्थाएं टिकाऊ नहीं हैं और कई साल से यह संकट में चल रही है।  नोर्ट ने कहा,‘’अमेरिका इस अत्यंत खामियों वाले परिचालन के लिए आगे वित्तीय सहायता देने की प्रतिबद्धता को खत्म करता है।‘’ संयुक्त राष्ट्र ने अमेरिका के इस फैसले पर अफसोस जताया है। इस साल जनवरी में अमेरिका ने यूएनआरडब्ल्यूए में छह करोड़ अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया था। 

Isha

Advertising