US फायरिंग में अमरीकी ने बचाई भारतीय की जान(Pics)

Friday, Feb 24, 2017 - 12:35 PM (IST)

वॉशिंगटन:कंसास के बार में हुई फायरिंग में भारतीयों की जान बचाने में एक अमरीकी शख्स इयान ग्रिलट(24)को भी गोली लगी।फिलहाल वे अस्पताल में एडमिट हैं और खतरे से बाहर हैं।लोग ग्रिलट की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि कंसास के बार में हुई गोलीबारी में एक भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की मौत हो गई थी और उनका दोस्त घायल हो गया। 


यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास हेल्थ सिस्टम द्वारा जारी वीडियो में ग्रिलट ने कहा, "मुझे लगता है कि थोड़ी चूक भी हुई।"जब मैं दोनों भारतीयों को बचाने की कोशिश कर रहा था, तो उस वक्त कुछ भी दिमाग में नहीं था।"ये सही नहीं हुआ। मैं कतई ये नहीं चाहता कि ऐसा दोबारा हो।ग्रिलट ने कहा कि जो हुआ, उसे कतई सही नहीं कहा जा सकता लेकिन उसे इस बात की खुशी है कि वे एक शख्स की जान बचा सका।वो जिंदा हैं।अब वो मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं।"लोग ग्रिलट की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। 


क्या था मामला?
ओलेथ के एक बार में एडम पुरिन्टन नाम के शख्स ने गोली चलाई।गोली चलाने के बाद पुरिन्टन ने कहा- "मेरे देश से चले जाओ।" इसमें भारतीय मूल के इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला(32)की मौत हो गई,जबकि उनका दोस्त आलोक मसदानी(32)घायल हो गया।

Advertising