अमरीका ने उत्तर कोरिया के राजनयिकों को दी विशेष छूट वापस ली

Wednesday, Dec 21, 2016 - 01:31 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के वित्तविभाग ने उत्तर कोरिया के राजनयिकों के लिए बैंकों से संबंधित प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया है।  अमरीका में नियुक्त उत्तर कोरिया के राजनयिकों को बैंकों से संबंधित पहले दी गई विशेष छूट वापस ले ली गई है।

बैंकों को इन राजनयिकों को अपनी सेवाएं देने के लिए अब वित्त विभाग की विशेष अनुमति की जरूरत होगी। बैंक वित्त विभाग से विशेष अनुमति से ही उत्तर कोरिया के राजनयिकों को अपना खाता खोलने, उससे लेनदेन शुरू करने तथा धन हस्तांतरण का अवसर दे सकते हैं। इसके लिए बैंकों को विशेष लाइसेंस प्रदान किये जाएंगे। सरकार के इस फैसले पर उत्तर कोरिया के मिशन ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है।  

Advertising