आज पाकिस्तान में तालिबान से बातचीत करेगा अमेरिका

Monday, Feb 18, 2019 - 12:32 AM (IST)

इस्लामाबादः तालिबान आज इस्लामाबाद में अफगान शांति को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान सहित अमेरिका और पाकिस्तान के बड़े अधिकारियों से मिलेंगे। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अपने बयान में कहा, 'पाकिस्तान की सरकार के औपचारिक निमंत्रण पर, इस्लामाबाद में 18 फरवरी, 2019 को अमेरिका और पाकिस्तान के बड़े अधिकारियों के साथ तालिबानी टीम की बैठक होने वाली है।'

मुजाहिद ने कहा कि यह बातचीत पहले 25 फरवरी को कतर में होने वाली थी। उन्होंने कहा कि खान के साथ बैठक के दौरान, पाक-अफगान संबंधों, अफगान शरणार्थियों और अफगान व्यापारियों से संबंधित मुद्दों के बारे में चर्चा की जाएगी। 

17 साल से चल रहा संघर्ष हो सकता है खत्म
हालांकि, पाकिस्तान और अमेरिका की ओर से इस बैठक को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पाकिस्तान में राजनयिक सूत्रों ने बताया है कि तालिबानी प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह पाकिस्तान आएगा और अमेरिका और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा। बता दें कि सोमवार को होने वाली यह बातचीत अफगानिस्तान में 17 साल से जारी संघर्ष को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। तालिबान ने अफगानिस्तान के लगभग आधे हिस्से को नियंत्रित किया है और यह आतंकी संगठन 2001 में अमेरिका के हमले के बाद से ज्यादा मजबूत हुआ है। 

Pardeep

Advertising