परमाणु समझौता तोड़ने पर अमेरिका को होगा पछतावा: ईरान

Sunday, May 06, 2018 - 09:54 PM (IST)

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि अगर अमेरिका तेहरान और विश्व की ताकतों के बीच हुए परमाणु समझौते को तोड़ता है तो वाशिंगटन को बाद में पछताना पड़ेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया है कि 12 मई को वह समझौता को आगे नहीं बढ़ाएंगे। उन्होंने मांग की है कि अमेरिका के यूरोपीय सहयोगी खामियों को दूर करें नहीं तो वह फिर से पाबंदी लगाएंगे। उत्तर - पश्चिम ईरान में टेलीविजन पर अपने संबोधन में रूहानी ने कहा , ‘‘ अगर अमेरिका परमाणु समझौते को छोड़ता है तो आप जल्द ही देखेंगे कि उन्हें उस तरह पछतावा होगा जैसा इतिहास में कभी नहीं हुआ। ’’ 

रूहानी ने कहा , ‘‘ ट्रंप को जानना चाहिए कि हमारे लोग एकजुट हैं , यहूदी शासन ( इस्राइल ) को यह जरूर जानना चाहिए कि हमारे लोग एकजुट हैं।’’ बराक ओबामा के नेतृत्व में 2015 में अमेरिका ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और ईरान के बीच परमाणु समझौता हुआ था।           

Pardeep

Advertising