सऊदी द्वारा सीरिया को दी जाने वाली आर्थिक सहायता का, अमरीका ने किया स्वागत

Friday, Aug 17, 2018 - 10:13 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीका ने गुरुवार को सऊदी अरब द्वारा सीरिया को दी जाने वाली 10 करोड़ डालर की सहायता का स्वागत किया।  अमेरिका ने कहा है कि सऊदी अरब सीरिया में आतंकवादी संगठन (आईएस) से मुक्त कराये जा चुके क्षेत्रों में पुनस्र्थापना के कार्यों के लिए यह सहायता राशि प्रदान करेगा। इससे अमरीका की विदेशों को दी जाने वाली सहायता राशि बचत होगी।  

अमरीकी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, संकट के समय पुनस्र्थापना कार्यों के लिए दिया जाने वाला यह योगदान महत्वपूर्ण है। इस अभियान में यह समय महत्वपूर्ण है। अमरीका ने एक ओर सऊदी अरब द्वारा सीरिया को दी जाने वाली सहायता राशि का स्वागत किया वहीं दूसरी ओर अमेरिका के सहयोगी देशों से सीरिया में सुरक्षा और स्थिरता बहाली के उनके हिस्से के प्रयास करने की अपील की।  बयान में कहा गया,  सीरिया में स्थिरता के लिए यहां की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि आईएस यहां फिर से अपने पैर ना पसार सके।

Isha

Advertising