अमरीकी उप राष्ट्रपति पेंस ने कहा, श्वेतों के प्रभुत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Monday, Aug 14, 2017 - 01:54 PM (IST)

कार्टाजेना: अमरीकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने वर्जीनिया में रैली निकालने वाले धुर-दक्षिणपंथी समूहों की आज आलोचना की और कहा कि हिंसा तथा घृणा को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रैली के दौरान भारी हिंसा हुई थी।
लातिन अमरीका के दौरे के पहले चरण में कोलंबिया के कार्टाजेना पहुंचे पेंस ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘श्वेतों को सर्वोच्च मानने वाले लोगों, नव नाजी की ओर से घृणा अथवा हिंसा फैलाना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’
उन्होंने कहा,‘‘इन खतरनाक सीमांत समूहों के लिए अमरीका के सार्वजनिक जीवन और अमरीका की चर्चाओं में कोई जगह नहीं है। हम उनकी कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।’’वर्जीनिया के चार्लोट्सविले में शनिवार को हिंसा के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो टिप्पणियां की थीं, पेंस की टिप्पणियां उनकी विरोधाभासी हैं। ट्रंप ने श्वेत प्रभुत्व में विश्वास करने वालों की कुछ खास निंदा नहीं की थी।  

Advertising