जुड़वां डाक्टरों के अजब संयोग की गजब कहानी कर देगी चकित

Thursday, Sep 27, 2018 - 12:59 PM (IST)

लॉस एंजिलिसः दुनिया में कई बार एेसे संयोग होते हैं कि उनके बारे में जानकर लोग चकित रह जाते हैं। एेसे ही एक अजब संयोग का मामला सामने आया है अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में। यहां के एक अस्पताल में जुड़वां डॉक्टरों ने जुड़वां बच्चों की डिलिवरी कराई। दिलचस्प बात ये है कि जुड़वां डॉक्टरों ने 32 साल पहले इसी अस्पताल में जन्म लिया था।

मंगलवार को इन्हीं डॉक्टरों ने जुड़वां बच्चों लड़का-लड़की की डिलिवरी कराई। लड़के का नाम जेवियर और लड़की का नाम ग्वेन्डोलिन रखा गया है। इन दोनों बच्चों के जन्म में सिर्फ एक मिनट का अंतर है। वेलस्पैन गुड समेरियन अस्पताल में डॉक्टर जुड़वां भाइयों का नाम नेथन और मैथ्यू केलर हैं।

मंगलवार को इन्होंने फ्रेटर्नल जुड़वां शिशुओं की डिलिवरी सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए करवाई। बच्चों के जन्म के बाद डॉक्टरों ने कहा कि यह हमारे लिए शानदार अनुभव था। हमारा जन्म 32 साल पहले यहीं हुआ, इसीलिए जुड़वां बच्चों की डिलिवरी कराना मजेदार रहा।

Tanuja

Advertising